Spread the love

अर्का जैन विश्वविद्यालय में आयोजित बीएचपी का धर्मसार

बौद्धिक कार्यक्रम का आज हुआ समापन…

संजय मिश्रा, सरायकेला ब्यूरो : 

गम्हरिया (जगबंधु महतो) गम्हरिया स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर से जारी 7 दिवसीय बीएचपी का धर्मसार बौद्धिक कार्यक्रम का आज समापन हुआ। इसमें तीन प्रान्त झारखंड, बिहार और ओडिशा के प्रखंड से लेकर क्षेत्राधिकारी तक के धर्मरक्षक मौजूद रहे। जानकारी देते हुए पटना बिहार से पधारे विहिप के धर्म प्रसारक उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद 21 से 31 दिसंबर तक सम्पूर्ण देश में धर्मांतरण के विरुद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है। इसी के निमित्त यहां भी 3 प्रान्तों के धर्मसार को प्रशिक्षण दिया गया है जो अपने-अपने प्रखंडों में जाकर धर्मांतरण के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत ही विहिप के नेता दिल्ली में सांसदों से मिलकर इसके विरुद्ध कानून बनाने की मांग उनसे मिलकर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1966 से ही देश में हिंदुओं को लोभ लालच देकर उन्हें ठगा जा रहा है । उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इसके विरुद्ध विहिप अब जोर शोर से लग गई है।

Advertisements

You missed