रेलवे नेटवर्क से सरायकेला मुख्यालय को जोड़ने से संबंधित प्रस्ताव देने पर भाजपा नेता मनोज चौधरी ने जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो का आभार जताया…
सरायकेला sanjay। जिला मुख्यालय सरायकेला को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा दक्षिण पूर्वी रेलवे महाप्रबंधक को दिए जाने पर भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने जमशेदपुर सांसद का आभार जताया है। श्री चौधरी ने बताया कि सरायकेला की उर्वरा भूमि में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वैश्विक छऊ नृत्य की जननी सरायकेला के 7 छऊ नर्तकों को पद्मश्री के सम्मान से नवाजा गया है। स्थानीय परिवहन मंत्री रहते हुए भी सरायकेला जिला मुख्यालय और सरायकेला जिला के सभी प्रखंड शाम 5:00 बजे के बाद टापू में तब्दील हो जाते हैं।
आवागमन का कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है। रेलवे नेटवर्क से सरायकेला जिला मुख्यालय को जोड़ने से संबंधित प्रस्ताव देने के लिए जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने क्षेत्रवासियों के लिए सराहनीय पहल की है। उन्होंने कहा है कि मेरे द्वारा वर्षों से सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने की मांग की जा रही थी।
इस मांग को बल देते हुए जमशेदपुर सांसद ने सार्थक पहल करते हुए रेलवे महाप्रबंधक से कोलकाता में मुलाकात कर पत्र द्वारा सरायकेला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का अनुरोध किया है। जमशेदपुर सांसद को सरायकेला नगर वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। एवं क्षेत्र के सांसद गीता कोड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह करता हूं कि इस दिशा में आवश्यक पहल करें।
Related posts:
