बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता आकलन परीक्षा को लेकर बीपीओ ने केंद्राधीक्षक और सीआरपी संग की बैठक…
सरायकेला Sanjay । नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता आकलन परीक्षा 2023 के सफल एवं कदाचार मुक्त आयोजन को लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला रविकांत भकत की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षक एवं संकुल साधन सेवियों की बैठक की गई। एनआईओएस/एनआईएलपी के तत्वाधान रविवार 19 मार्च को आयोजित होने वाली उक्त बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता आकलन परीक्षा 2023 के संबंध में बताया गया कि परीक्षार्थी प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे कभी भी परीक्षा केन्द्र में आकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।
परीक्षार्थी को तीन घंटे में प्रश्न-पत्र का हल करना होगा। इसे लेकर जिले में संकुल स्तर पर कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें कुल 483 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सरायकेला प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पठानमारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भद्रुडीह, नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय सरायकेला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआ, मध्य विद्यालय सीनी, नित्यानंद उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंदरी तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुदु को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिनमें कूल 264 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बैठक में हरे कृष्ण महतो, हरप्रसाद मुर्मू, नरसिंह मुंडा, अरविंद कुमार महतो, राजरानी गोडसरा, उत्तम कुमार महतो, काली पद महतो, हृदयानंद महतो, गणेश महतो, महेश प्रसाद महापात्र, संचिता महतो तथा राजकुमार प्रधान उपस्थित रहे।