Spread the love

चाइल्ड यू-डायस मैंडेटरी फील्ड 2022-23 संबंधी कार्य पूर्ण करने को लेकर बीपीओ ने सीआरपी संग की बैठक…

सरायकेला sanjay  सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सभी कोटि के विद्यालयों के चाइल्ड यू-डायस मैंडेटरी फील्ड 2022-23 का कार्य शत-प्रतिशत पूरा नहीं हुआ है। इसे लेकर सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने प्रखंड के सभी संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने विभागीय निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि 24 घंटों के भीतर जिन निजी विद्यालयों के विद्यालय में नामांकित छात्रों के चाइल्ड यू-डायस मैंडेटरी फील्ड 2022-23 संबंधी डाटा अप टू डेट पूर्ण नहीं होता है तो वैसे विद्यालय के यू-डायस एवं मान्यता प्राप्ति के विरुद्ध संबंधित बोर्ड को उचित माध्यम से प्रतिवेदित किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

इसी प्रकार जिन सरकारी विद्यालयों के विद्यालय में नामांकित छात्रों के चाइल्ड यू-डायस मैंडेटरी फील्ड 2022-23 संबंधी डाटा का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं होता है तो बिना कारण पृच्छा किए उच्च अधिकारी को विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने एवं असंचयात्मक प्रभाव से एक वार्षिक वेतन वृद्धि स्थगित करने संबंधी अनुशंसा की जाएगी। बैठक में कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल बोस एवं एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो, रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी सहित सभी संकुल साधन सेवी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed