सदर अस्पताल में मानसिक रोगियों के लिए लगा जांच शिविर . . .
सरायकेला (संजय)
सदर अस्पताल सरायकेला में शुक्रवार को मानसिक रोगियों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिले भर से आए 130 मानसिक रोगियों की जांच की गई. इसके तहत मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार ने सभी रोगियों की जांच की. जांच के उपरांत अस्पताल से रोगियों को दवा भी दी गई. मालूम हो की सदर अस्पताल में माह के पहले शुक्रवार को मानसिक रोगियों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जाता है.
