Spread the love

मामला निर्माणाधीन हंड्रेड बेड हॉस्पिटल में कर्मियों के साथ मारपीट का: एजेंसी के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोपी को पुलिस ने दबोचा  ; लूट की कहानी गढ़ी कंपनी कर्मचारियों ने, अब तक शिकायत दर्ज नहीं…

 

सरायकेला  Sanjay : सरायकेला थाना क्षेत्र स्थित संजय ग्राम में बन रहे एक सौ बेड के सरकारी अस्पताल में गुरुवार की शाम बोलेरो वाहन से पहुंचे पांच बदमाशों ने साइट पर कार्य करा रही एजेंसी के तीन कर्मियों के साथ लगभग आधे घंटे तक मारपीट की थी। इस मामले में सरायकेला पुलिस ने मुख्य आरोपी श्यामलाल को दबोच लिया। थाना में जब श्यामलाल से पूछताछ की गई तो मामला दूसरा ही निकला। श्यामलाल ने पुलिस को बताया कि उक्त कंपनी में उसका ट्रैक्टर आदि सप्लाई का काम चलता था। लेकिन विवाद होने से उसका बकाया रुपये कंपनी के पास फंस गया था। गुरुवार को वह अपने साथियों के साथ नशे की हालत में जब साइट पर अपना रुपये मांगने पहुंचा तो वहां कंपनी कर्मियों से बकझक हो गई और मारपीट की घटना हो गई। लेकिन रुपये लूटने की बात झूठी है। इधर जब पुलिस ने सुपरवाइजर रामचंद्र पंडित, साइट स्टोर इंचार्ज हिमांशु कुमार व साइट इंजीनियर सीदियू से कड़ाई से पूछताछ की तो वे टूट गए और लूट की बात से उनलोगों ने इंकार कर दिया। घटना के 24 घंटे बाद भी किसी तरह की शिकायत कंपनी के कर्मचारियों ने नहीं की है। हालांकि इन एजेंसी के कर्मचारियों के कारण पुलिस परेशान रही।

Advertisements


यह था मामला

संजय ग्राम में बन रहे एक सौ बेड के सरकारी अस्पताल के साइट पर मारपीट के बाद 10 लाख रुपये लूटने की बात एजेंसी के कर्मचारियों ने कही थी और श्यामलाल व उनके चार साथियों पर लूटपाट करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पूरा पुलिस महकमा परेशान रहा। श्यामलाल की गिरफ्तारी के बाद लूटकांड की बात झूठी निकली और एजेंसी के कर्मचारी भी अपनी कही बातों से मुकर गए।

कोट
संजय ग्राम में बन रहे एक सौ बेड के सरकारी अस्पताल में 10 लाख रुपये लूट का आरोप कंपनी कर्मचारियों ने झूठा लगाया है। कंपनी कर्मचारी भी अब लूट की बात से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपित श्यामलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ है। देर शाम तक कंपनी के कर्मचारियों ने किसी तरह की शिकायत नहीं की है। शिकायत करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-नीतीश कुमार, थाना प्रभारी सरायकेला।

Advertisements

You missed