Spread the love

रसोईया माता एवं संयोजिका, जल सहिया, स्वास्थ सहिया एवं

सहिया साथी के लिए सम्मानजनक मानदेय की मांग की…

 

सरायकेला Saraikela । सरायकेला-खरसावां जिला रसोईया माता एवं संयोजिका संघ, सरायकेला-खरसावां जिला जल सहिया संघ और सरायकेला-खरसावां जिला स्वास्थ्य सहिया एवं सहिया साथी संघ के संरक्षक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने कहा है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रारंभिक विद्यालयों में स्कूली बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना संचालित कर रही रसोईया माता और संयोजिका अल्प मानदेय में बेहतर सेवाएं दे रही हैं।

 

इसी प्रकार राष्ट्रीय जल स्वच्छता मिशन के तहत ग्राम सभा द्वारा चयनित जल सहिया भी बेहतर कार्य कर सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहना रही हैं। और काफी अल्प मानदेय में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने को विवश हैं। वही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत स्वास्थ्य सहिया और सहिया साथी गांव गांव में कार्यरत हैं। जिनके मेहनत के कारण स्वास्थ्य विभाग का नाम ऊंचा है। इन लोगों के मेहनत से संबंधित विभागों के संबंधित जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लेकिन सभी काफी अल्प मानदेय में पूरी ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दे रही हैं। विशु हेंब्रम ने कहा है कि केंद्र सरकार जनहित में योजना तो बनाई मगर उस में कार्यरत कर्मचारियों को नजरअंदाज कर दिया है। इन लोगों के साथ जो अन्याय हो रहा है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार जल्द से जल्द इन लोगों के मानदेय ₹10000 करने की घोषणा करें। अन्यथा आने वाले चुनाव में विरोध का सामना करने को तैयार रहें। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा मेंद्र कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि साजिद अंसारी, रोईदास चाकी, आदित्यपुर नगर अध्यक्षा रानी कालुंडिया, प्रकाश महतो, सांसद प्रतिनिधि मोनू झा, जितेन महतो, राजाराम सरदार, रमेश बालमूचू एवं श्यामापद त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisements

You missed