उप विकास आयुक्त नें कुचाई प्रखंड अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण, टेक्नो पार्क निर्माण, मनरेगा एवं वाटर शेड का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश…
सरायकेला Sanjay । उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कुचाई प्रखंड अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में कुचाई प्रखंड के छोटासेगाई पंचायत में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाएं, वाटर शेड डेवलपनेंट द्वारा निर्माणाधीन अमृत सरोवर, परसुड एवं SCA फण्ड अंतर्गत क़ृषि विभाग के देख रेख में लगभग 4.25cr की लागत से निर्माणाधीन टेक्नो पार्क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण क्रम में टेक्नोपार्क की कार्य प्रगति काफ़ी धीमी पाई गईं जिसपर सम्बन्धित संवेदक को कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को संवेदक के साथ आपसी तालमेल स्थापित करते हुए योजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करनें के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की कार्य प्रगति में धीमा कार्य योजना के उद्देश्य को प्रभावित करता है, योजना को गति प्रदान करने हेतु सम्बन्धित के साथ निरंतर समीक्षा करे।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर सहित सम्बन्धित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
