डीएलएसए द्वारा ओआरएस और ठंडी पानी की बोतल का किया गया वितरण . . .
सरायकेला : SANJAY
झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति में राहगीरों एवं ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों, ट्रैफिक में तैनात पुलिस, ऑटो चालकों इत्यादि को ORS और ठंडा पानी बोतल का वितरण किया गया।
बताया गया कि झालसा रांची द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज ने स्वयं अपने हाथों से पुलिस कर्मियों, ऑटो चालकों इत्यादि के बीच ठंडा पानी बोतल और ओआरएस का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के माध्यम से यह अभियान जिले भर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम कर चलाया जा रहा है। ताकि राहगीरों जरूरतमंदों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके।
साथ ही सिविल सर्जन को भी यह कहा गया है कि मेडिकल फैसिलिटी और ORS, ऐसे लोगों को उपलब्ध करावें जिससे इस भीषण गर्मी से लोगों का कुछ बचाव हो सके। मौके पर सिविल कोर्ट के सहायक धर्मेंद्र कुमार, सहायक अनुराग कवि, मनोज प्रजापति, सुमन गोडसोरा, पारा लीगल वॉलिंटियर्स सुषमा उरांव, प्रदीप दास और राजकुमार कैबर्त, बिट्टू प्रजापति, कुमुद रंजन महतो, तारा पाठ सरकार, समाजसेवी एवं लॉ छात्र चिराग मिश्रा उपस्थित रहे।
