Spread the love

चार दिवसीय एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण के समापन पर डीएसई पहुंचे बीआरसी सरायकेला, कहा…..

(प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय में बच्चों को मिले आनंददाई माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा)

सरायकेला Sanjay । सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय प्रखंड स्तरीय एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण के पांचवें एवं छठवें बैच के प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम समापन सत्र में प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला पहुंचे। जहां उन्होंने मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। साथ ही आनंददाई माहौल में गतिविधि युक्त प्रशिक्षण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य प्रशिक्षण का लाभ विद्यालय में बच्चों तक पहुंचे। और बच्चों को आनंददाई माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसके लिए उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षकों को समग्र एवं व्यापक सोच के साथ शिक्षा हित में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सारे कार्यक्रम और योजनाओं का एकमात्र पवित्र उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को एक सकारात्मक बेहतर माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य संवारना है।

Advertisements
Advertisements

इसके लिए शिक्षक सहित समुदाय एवं सभी को संयुक्त रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक प्रशिक्षु शिक्षकों के साथ बालक मध्य विद्यालय सरायकेला पहुंचे। जहां उन्होंने कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं के साथ प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा प्राप्त किए गए प्रशिक्षण की गतिविधियां कराते हुए अवलोकन और जांच किया गया। मौके पर मास्टर ट्रेनर बिचित्रानंद प्रधान, पिंटू कुमार मंडल, राजीव गोस्वामी एवं अनूप कुमार मंडल सहित अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव केसरी, सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, प्रखंड मध्यान्ह भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed