सरायकेला शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरायकेला में आज लगेगा उर्जा मेला…
सरायकेला Sanjay । सरायकेला शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित विद्युत की सारी समस्या के समाधान के लिए रविवार को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरायकेला में ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरायकेला के विद्युत कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार ने बताया कि ऊर्जा मेला में विद्युत संबंधी सारी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ नए विद्युत संबंध लेने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी।
विद्युत से संबंधित कोई भी समस्या हो उसका समाधान ऊर्जा मेला में किया जाएगा। जिसमें झारखंड सरकार द्वारा दी जा रही एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ लेने की जानकारी दी जाएगी। खराब मीटर बदलने से संबंधित जन जागरूकता, निगम के नियमानुसार नया विद्युत कनेक्शन संबंधित जन जागरूकता, विद्युत विपत्र में गड़बड़ी का ससमय निष्पादन, विद्युत बकाया राशि का जमा किया जाना,
बिजली चोरी का एफआईआर दर्ज उपभोक्ता का अपराध का निराकरण, वैसे उपभोक्ता जिन पर सर्टिफिकेट केस दर्ज है उनका समझौता कराना, विद्युत संबंध जोड़ने एवं विच्छेदन संबंधित जानकारी तथा विद्युत विच्छेदन के पश्चात आरसी डीसी का त्वरित निष्पादन, उपभोक्ता द्वारा अन्य कोई सुविधा प्राप्त करने की इच्छा के अलावे उपभोक्ता का मनोरंजन एवं आदर्श उपभोक्ता के सम्मान के लिए उपहार का वितरण जैसे कार्य ऊर्जा मेला में किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए ऊर्जा क्विज लाइन आ गया है। जिसे खेल कर और सही जवाब देते हुए राज्य में टॉप टेन रहने पर आकर्षक उपहार जीता जा सकता है। इसकी घोषणा रविवार के रात को की जाएगी।