उत्पाद विभाग ने की छापामारी तीन गिरफ्तार, शराब जब्त….
सरायकेला Sanjay : उत्पाद विभाग की टीम ने कुचाई व खरसावां थाना क्षेत्र में छापामारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए। इनके पास से विदेशी शराब, बीयर व देशी महुआ शराब बरामद करते हुए एक भट्टी को भी ध्वस्त किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खरसावां व कुचाई क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें से कुचाई के मुंडादेव से परमेश्वर महतो, चिरूडीह से श्यामलाल हो व रूगडी से राजेश मुदी को पकडा गया है। फरार आरोपी में केदार महाली व माधव उरांव शामिल हैं। पकडे गये लोगों से चार मेगडॉल ब्रांड के तीन निब, चार बीयर व 60 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया है जबकि 400 केजी जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया है. उत्पद निरीक्षक ने बताया कि अभियान में एक भट्टी को भी ध्वस्त कर दिया गया है। बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
