Spread the love

रेंगोगोड़ा में दोदिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता सह मेला में नि:

शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 176 मरीज हुए लाभान्वित…

सरायकेला Sanjay : श्री साई सेवा संस्थान एवं युवा जागृति कल्ब रेंगोगोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में रेंगोगोड़ा के भांगा बांध मैदान में ग्रामीणों का सांस्कृतिक शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों के बीच दो दिवसीय कला, सांस्कृतिक, खेल-कूद एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान श्री साईं सेवा संस्थान की ओर से नि: शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 176 रोगियों का स्वस्थ जाँच किया गया।

इस दौरान जरूरतमंद रोगियों को तत्काल दवाईया भी संस्था की ओर से नि: शुल्क वितरित की गई। जांच के दौरान 35 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए जिनका संस्था की ओर से निशुल्क ऑपेरशन कराया जाएगा। श्री साई सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभद्रा महतो ने बताया 15 जनवरी को माता आकर्षिणी मंदिर प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रोगियों एवं श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क उपचार के साथ जलपान की व्यवस्था भी रखा जाएगा। चिकित्सक डॉ. जगदीश प्रसाद महतो ने श्री साई सेवा संस्थान एवं युवा जागृति कल्ब रंगोगोड़ा के प्रयास की सराहना करते हुए बताये कि इस प्रकार के मंच से क्षेत्र के लोगों में जागरूकता आएगी। गरीब एवं पिछड़े वर्गों में आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा उनके सर्वांगिण विकास होगा। दो दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, कालीपद महतो, साईं सेवा संस्थान के सचिव सुलेखा महतो, उप सचिव तरुण कुमार महतो, संरक्षक धनपत महतो, शिक्षक धर्मेन्द्र महतो, गोपीनाथ प्रधान, दिलीप प्रधान, जगत किशोर प्रधान, जीतेन्द्र महतो व भोलानाथ प्रधान समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed