Spread the love

डॉ0 ज्योति ने मनाया बेटे रौशन सम्राट का जन्मदिन, तस्वीरों में

देखें बाप-बेटे का प्यार….

रांची ब्यूरो (सुदेश कुमार ) हर पिता आपने बच्चों के जन्मदिन पर बेटे के चेहरे पर सम्मान और संतोषजनक मुस्कान देखना चहता है । पिता के लिए वह खास दिन होता है । जब बेटा कहता है आज कौन सा दिन है आज पूरा दिन मेरे साथ रहेगें न आज हम मस्ती करेंगें । इन लाइनों को सार्थक करते हुये हुये मगध सम्राट अस्पताल आदित्यपुर के डारेक्टर डॉ0 ज्योति ने बाप बेटे और बच्चों के बीच मस्ती करते हुये एक मिसाल प्रस्तुत किया । शाम ढ़लते ही बच्चों के साथ जमशेदपुर के विष्टुपुर के होटल में 12 वर्षीय रौशन सम्राट का मस्ती के साथ घुमधाम से जन्मदिन मनाया । जो कैक काटते रौशन सम्राट के तस्वीर वयां कर रही है । किसी ने खुब कहा है :-

एक बात तो पक्की है, जब तुम बड़े हो जाओगें तो ।

अपने मम्मी पापा की तरह सुन्दर ही दिखोगों।।

जन्मदिन मुबारक हो बेटा …..रौशन सम्राट……

You missed