Spread the love

हुदु-डुमरा सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने की जनसभा, सड़क निर्माण को लेकर करेंगे अनशन…

सरायकेला Saraikela: सरायकेला प्रखंड के सुदूरवर्त्ती हुदु पंचायत प्रागंण में रविवार को हुदु-डुमरा सडक निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले सडक निर्माण की मांग को लेकर आंदोलनकारी सह भाजपा नेता रमेश हांसदा की अध्यक्षता में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें हुदु और डुमरा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण महिलायें, बुजुर्ग एंव युवा उपस्थित रहे। सभी लोगों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया और सडक निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक दशक से यहाँ सडक नाम की कोई चीज नही है, सभी बदतर जिंदगी जी रहें हैं। हमारे वोट से नेता लोग विधायक से मंत्री बन रहे हैं, मगर हमलोगों को आज भी सडक पानी बिजली जैसी मुलभुत समस्या के लिए आंदोलन करना पड रहा है। हमलोग सुदुरवर्ती जंगल क्षेत्र में रहते है, आज यह पंचायत सडक नहीं बनने से विकास से कोसो दुर है। मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए काफी दिक्कत होता है, भाड़े मे कोई गाड़ी गांव नहीं आना चाहता है, गांव मे नये रिशते आने से कतराते हैं।

Advertisements
Advertisements

भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि जब तक यह सडक नहीं बनता है यह आंदोलन जारी रहेगा। हमलोग 27 सिंतबर को पदयात्रा के माध्यम से ग्रामीणों के साथ उपायुक्त कार्यालय तक गये थे और सडक निर्माण की मांग रखे थे। मगर दुर्भाग्य की बात है, आज तक ना सडक का डीपीआर बना है ना ही शिलान्यास हुआ है। हमलोग 3 महीने का समय दिये थे अब तक कुछ रिजल्ट नहीं दिख रहा है, अगर अप्रैल महीने तक सडक का शिलान्यास नहीं होता है तो हमलोग सरायकेला-टाटा सडक मार्ग को जाम करेगें और उपायुक्त कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों के संग आमरण अनशन पर बैठेगें। मुख्य रूप से मनशा मुर्मू, रामू सरदार, छुटु महतो, जयपाल हांसदा, कुष्णा टुडू, सुनाराम टुडू, सोनाराम मूर्मू, लक्षमण सरदार, बालेशवर मूर्मू, प्रकाश सरदार, गौर मुखी, माईकल महतो, चिन्मय महतो, बिशु महतो, पांडु राम सरदार, अभिजीत दत्ता, बीएन सिंह, सपन महतो, पवन महतो आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed