Spread the love

सरायकेला में बदस्तूर जारी है अवैध लॉटरी का धंधा;

कारोबारियों में झड़प की सूचना..

सरायकेला Sanjay । हंसते खेलते समाज और परिवार को बीमारी की तरह जड़ से खोखला कर रही अवैध लॉटरी का धंधा इन दिनों सरायकेला में खुलेआम सड़कों पर भी देखा जा रहा है। जहां खरीददार और विक्रेता आपस में गोपनीय संबंध बनाए हुए देखे जा रहे हैं। वही अवैध लॉटरी के कारोबारी अब सरायकेला की सड़कों पर भी आपस में खुलेआम उलझते हुए देखे जा रहे हैं। ऐसा ही एक अपुष्ट मामला मंगलवार को सरायकेला मिनी कॉलोनी के समीप देखा गया। जहां अवैध लॉटरी के कारोबारी आपस में ही उलझ गए। बताया जा रहा है कि मामले की गोपनीयता को देखते हुए आपसी झड़प को मेनस्ट्रीम से दूर ले जाया गया। और मामले को पुलिस थाना से दूर रखते हुए मामले को आपस में ही सुलझा लिया गया। बहरहाल पूरे मामले में कयास लगाया जा रहा है कि यदि जल्द ही अवैध लॉटरी के कारोबार पर पुलिस प्रशासन द्वारा नियंत्रण नहीं किया गया तो गरीबों का घर उजड़ने के साथ-साथ कभी भी अप्रिय घटना भी घटने की प्रबल संभावना बनी हुई है।

You missed