साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त, त्वरित निष्पादन हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश…
सरायकेला Sanjay । जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याएं लेकर आए दर्जनों फरियादियों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हो उसके निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आयोजित जनता दरबार में भूमि सीमांकन, भूमि विवाद, भूमि अधिग्रहण, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्यालय, राशन कार्ड समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुनी एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया। सर्वप्रथम खरसावां प्रखंड प्रमुख एवं शहीद पार्क के समिति सदस्यों के द्वारा शहीद पार्क की साफ-सफाई एवं समिति के माध्यम से संचालन को लेकर आवेदन दिए गए। इसके अतिरिक्त वीरसाई खरसावां में विद्यालय से संबंधित मामले से अवगत कराया।
जिस पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को यथाशीघ्र स्वयं विद्यालय का निरीक्षण कर उक्त मामले का नियमानुसार निष्पादन करने के निर्देश दिए। इसके बाद विजय कुमार के द्वारा चांडिल अंचल में सीमांकन से संबंधित आवेदन दिया गया। जिस पर उपायुक्त के द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को नियमानुसार उक्त मामले का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस प्रकार बारी बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।