Spread the love

बढ़ते तापमान को देखते हुए अजाप्टा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय संचालन समय में परिवर्तन करने की मांग की…

सरायकेला Sanjay । जिले में पड़ रही गर्मी की बेतहाशा तपिश को देखते हुए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय संचालन समय में परिवर्तन करने की मांग की है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला अध्यक्ष मानिक प्रसाद सिंह, महासचिव सुदामा मांझी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं देवेंद्र नाथ साहू, संगठन सचिव बलराज हांसदा एवं सोमेन दास ने ज्ञापन सौंपते हुए प्रतिदिन लगातार बढ़ते तापमान एवं हीटवेब की आशंका को देखते हुए कक्षा पहली से आठवीं तक के प्रारंभिक विद्यालयों को प्रातः 6:30 बजे से पूर्वाहन 11:30 बजे तक संचालित करने की मांग की है।

अपने सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि प्रारंभिक विद्यालयों के छोटे-छोटे और मासूम बच्चों को चिलचिलाती धूप एवं गर्म हवा के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए अप्रैल महीने से जून महीने तक दीवा कालीन विद्यालय प्रातः 6:30 बजे से पूर्वाहन 11:30 बजे तक संचालन की पुरानी परिपाटी रही है। इसका उलट वर्तमान में अप्रैल महीने के इस चिलचिलाती धूप 40 से 42 डिग्री सेल्सियस ताप क्रम एवं हीटवेब की आशंकाओं के बीच विद्यालय का संचालन प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक किया जा रहा है। दोपहर 1:00 बजे अत्यधिक गर्म हवा से विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के गश खाकर गिर ने तथा नाक से खून बहने के समाचार सामने आ रहे हैं। जो शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने बताया है कि मौसम विज्ञान विभाग विभाग द्वारा बीते 15 अप्रैल को जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में भी 40 डिग्री सेल्सियस तथा उससे अधिक तापमान पर आम जनमानस विशेषकर बच्चे एवं वृद्ध जनों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव एवं बचाव पर परामर्श जारी किया गया है। जिसमें पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 के बीच आम जनमानस को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

उक्त स्थिति परिस्थिति को देखते हुए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांग की है कि प्रारंभिक विद्यालयों के मासूम नौनिहालों को चिलचिलाती धूप एवं गर्म हवा के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए ग्रीष्मकालीन विद्यालयों का समय सारणी प्रातः 6:30 बजे से पूर्वाहन 11:30 बजे तक निर्धारित किया जाना स्कूली बच्चों और आम जनमानस के स्वास्थ्य के अनुकूल होगा।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…