Spread the love

पीएमजीकेवाई का अनाज नहीं मिलने पर जांच के दिए निर्देश…

सरायकेला Sanjay : सरायकेला-खरसावां जिला के ग्रामीणों को दिसंबर माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई )के तहत मिलने वाला अनाज जनवरी माह तक नहीं मिल पाया है। जिसके तहत राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के रमेश हांसदा ने झारखंड खाद्य योजना विभाग को पत्र लिखकर जानकारी दी थी। जिसके बाद झारखंड राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव संजय कुमार ने सरायकेला खरसावां जिले के अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि परिवादी द्वारा उक्त मामले में अनाज घोटाले की संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि कभी कभी प्रखंड स्तर तक अनाज पहुंचने के बावजूद ग्रामीणों के बीच अनाज नहीं पहुंच पाता है। इस मामले में पूरे मामले की जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

Advertisements

You missed