झारखंड हाई कोर्ट ने भाषा संबंधित दायर याचिका पर कहा यह
असंवैधानिक है, सरकार की एक तरफा तुगलकी फरमान पर
एकता विकास मंच ने विरोध जताया….
आदित्यपुर: एकता विकास मंच द्वारा झारखंड हाईकोर्ट में राज्य कर्मचारी चयन आयोग को लेकर एवं भाषा संबंधित याचिका दायर की गई थी। जिसे झारखंड हाई कोर्ट द्वारा द्वारा फैसला देते हुए कहा है कि यह असंवैधानिक है । वही सरकार के गलत नितियों के खिलाफ फिर एकता विकास मंच ने हुंकार भरी । मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष अरविन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा की झारखंड में सरकार की तुगलकी फरमान के खिलाफ जनहित याचिका दायर किया था। सरकार के तुगलकी फरमान नहीं चलेगा । एकता विकास मंच सरकार की गलत नीतियों के विरोध करता है और करता रहेगा।
Advertisements
Advertisements