Spread the love

खतीयानी भाषा संघर्ष समिति व छात्र संगठन सड़क पर उतरकर कराया बंद…

चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में खतीयानी भाषा संघर्ष समिति व झारखंड स्टेट स्टुडेंट्स युनीयन के तत्वावधान में आहुत झारखंड बंद का व्यापक असर देखा गया। शनिवार की सुबह से ही संगठन के सदस्यों ने मिलन चौक पर घुम घुम कर दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया। वहीं झारखंड स्टेट स्टुडेंट्स युनीयन व खतीयानी भाषा संघर्ष समिति के सदस्यों ने बांस का बल्ला लगाकर सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते रहे। संगठन के सदस्यों के द्वारा सड़क पर उतरकर बंद कराए जाने से लंबी दुरी की भारी मालवाहक वाहनों का लम्बी कतार लग गई।

Advertisements
Advertisements

चिलचिलाती धूप में भी छात्र व बंद समर्थक सड़क पर ही डटे रहे। बंद समर्थक आंदोलनकारियों ने 60-40नाई चलतौउ, हेमंत सोरेन होश में आओ, नियोजन निति वापस लो आदि नारे लगा रहे थे। बाइक को भी बंद समर्थकों ने रोक लगा दिया। बंद से लंबी दुरी वाले वाहन चालक, उपचालक सड़क पर पानी व चाय नास्ता के लिए भी भटकते देखे गए। बंद को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस वल तैनात किया गया था। बंद शांतिपूर्ण ढंग से सफल रहा।

वहीं छात्र नेता मनोज कुमार महतो ने कहा कि दो दिवसीय बंद का पहला दिन पुरे झारखंड में सफल रहा। उन्होंने कहा कि हम सड़क पर उतरकर लोगों से बंद करने का आग्रह किया, जिससे स्वत: दुकानें बंद किया गया। उन्होंने कहा कि 60-40 नियोजन निति को राज्य सरकार वापस ले, नहीं तो हम छात्र नवजवान उग्र आंदोलन करने के लिए वाध्य हो जाएंगे। मौके पर छात्र नेता त्रिलोचन महतो, अंबिका प्रसाद महतो, बंशीधर, निमाई महतो,बिचीत्र महतो आदि सैकड़ों बंद समर्थक उपस्थित थे।

Advertisements

You missed