Spread the love

मानसून आने से पहले सिरिस्ता को ऊंचा किए जाने को लेकर लिखा पत्र    . . .

सरायकेला    (संजय) 

जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश व प्रशासनिक सचिव भीम सिंह कुदादा ने रांची में भवन निर्माण विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव ओनिल क्लेमेंट से मिल कर मानसून के समय अधिवक्ताओं के बैठने के सिरस्ता में जल जमाव समस्या के निराकरण करने की मांग की है। इसके अलावे उन्होंने प्रधान सचिव भवन निमार्ण विभाग को पत्र भी लिखा है।

सरायकेला व्यवहार न्यायालय में पिछले कई वर्षों से हो रहे जल जमाव को रोकने के लिए सार्थक प्रयास किया गया है। इसके तहत कोर्ट परिसर के सतह को ऊंचा कर ड्रेनेज बनाकर जल जमाव को रोकने का कार्य किया गया परंतु कोर्ट परिसर के दक्षिण छोर पर लोक अभियोजक कार्यालय के पीछे तकरीबन पच्चास अधिवक्ताओं का सिरिस्ता है,उस स्थल को अभी तक ऊंचा नहीं किया गया है।

कहा कि जिला एवं प्रधान न्यायाधीश एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान उस स्थल के ऊंचा किये जाने बात कही गयी थी,लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि 15 से 20 दिनों के बाद मॉनसून आने की संभावना है। मॉनसून आने से पूर्व ही उक्त स्थल को ऊंचा किया जाय ताकि अधिवक्ताओं को परेशानी नही हो।

Advertisements

You missed