एलआईसी आदित्यपुर शाखा ने टॉपर स्टूडेंट को किया सम्मानित…
सरायकेला Sanjay : “LIC’ भारतीय जीवन बीमा निगम के जमशेदपुर मंडल अंतर्गत आदित्यपुर शाखा की ओर से खरसावां प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के कक्षा प्रथम से दसवां तक के वर्ष 2022-23 का टॉपर स्टूडेंट को “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसे लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन भारतीय जीवन बीमा निगम आदित्यपुर शाखा के प्रबंधक कुमार गौरव, मुख्य एडवाइजर हेमसागर प्रधान, प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र प्रधान आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर टॉपर स्टूडेंट को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए शाखा प्रबंधक कुमार गौरव ने कहा कि आज के बच्चे भविष्य के कर्णधार होते है।
ये बच्चे परिवार के साथ-साथ देश के भविष्य व पूंजी है। व्यक्तित्व विकास का एकमात्र हथियार शिक्षा है। अतः बच्चों को गुणात्मक व संस्कारवान शिक्षा प्रदान करना सबका कर्तव्य है ताकि बच्चे आगे चलकर समाज व देश का सेवा कर सके। कुमार गौरव ने सम्मानित हो रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपना सम्मान बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत कर लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया। मुख्य एडवाइजर हेमसागर प्रधान ने कहा कि टॉपर स्टूडेंट को सम्मानित करने से उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने में नया जोश और उमंग आ जाती है। यही नहीं अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा मिलती है। प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने विद्यालय के टॉपर स्टूडेंट को सम्मानित करने जैसे प्रशंसनीय कार्य के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के संबंधित विभाग व पदाधिकारियों की भूरि-भूरि प्रसंशा की और उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिए। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा गीत प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार प्रधान ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन छंदारनी माजी ने दी। मौके पर शिक्षक एमडी नसीमउद्दीन , प्रशांत कुमार प्रधान, प्रदीप महतो, छंदारानी माजी, मौसमी दाश, संध्या प्रधान , मंगल हेंब्रम, रतिरंजन नंदा, विकास प्रमाणिक समेत सैकड़ों स्टूडेंट उपस्थित रहे।
ये स्टूडेंट हुए सम्मानित:-
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह के कक्षा प्रथम से दसवां तक के वर्ष 2022-23 के टॉपर स्टूडेंट को एलआईसी की ओर से स्टूडेंट ऑफ द ईयर ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें तनुजा महतो, प्रभु महतो, रूपेश महतो, समीर महतो, नवरतन महतो, पूनम नायक, प्रतीक्षा पात्र, मिली साहू, बरूण चंद्र महतो, लक्ष्मण महतो आदि नाम शामिल है। इसके अलावे मैट्रिक परीक्षा 2022 में विद्यालय टॉपर बनी रोशनी कैबर्ट को भी सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि रोशनी कैबर्ट मैट्रिक परीक्षा 2022 में 95 प्रतिशत अंक प्राप्तकार विद्यालय टॉपर बनी थी।