शीतला षष्ठी पर भगवान शिव पार्वती विवाह का हुआ आयोजन . . .
सरायकेला : SANJAY
शीतला षष्ठी पर उत्कल परंपरा एवं जगरनाथ संस्कृति के अनुसार भगवान शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया गया।
इसके तहत सरायकेला के माजना घाट स्थित प्रसिद्ध बाबा पंचमुखी शिव मंदिर में पंडित लक्ष्मण दास द्वारा विधि विधान के साथ भगवान शिव पार्वती विवाह संपन्न कराया गया।
मौके पर माजना घाट शिव भक्त मंडली द्वारा भव्य भंडारी का आयोजन किया गया। जिसमें मंडली के टुना कवि, सुमन कुमार धीर सामंत उर्फ पप्पू, शिव बिसई, छोटू महतो एवं रिंकू पडिहारी सहित अन्य सभी सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच खीर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर शिवालय में भव्य शिव श्रृंगार के साथ आरती के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Related posts:
