मारवाड़ी युवा मंच ने विश्व नर्स दिवस पर सदर अस्पताल के नर्सों को किया सम्मानित…
सरायकेला Sanjay। स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की रीढ़ है नर्स, जो रोगी के स्वास्थ्य के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही रोगी और उनके परिजनों को भावनात्मक समर्थन प्रदान करती हैं। इस दौरान नर्सें लंबे समय तक काम करते हुए अक्सर दूसरों की देखभाल करने के लिए अपने स्वास्थ्य और भलाई को दांव पर लगा कर काम करती हैं।
कई चुनौतियों का सामना करते हुए नर्से करुणा और व्यवसायिकता के साथ उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान करना जारी रखती हैं। विश्व नर्स डे के अवसर पर नर्सों के निस्वार्थ और समर्पण भाव का सम्मान करते हुए मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशुतोष चौधरी, अभिषेक सेक्सरिया, यतीराज बुधिया, केशव चौधरी, हरीश चौधरी एवं केशव लोहरीवाल ने सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचकर नर्सों को सम्मानित किया। और उनके नि:स्वार्थ सेवा की प्रशंसा करते हुए नमन किया।