एलपीडी वाहन की टक्कर से मैक्सिमो पलटा; चालक सहित सात हुए गंभीर रूप से घायल . . .
- सरायकेला : SANJAY
सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर नंदीडीह के समीप एलपीडी वाहन की ठोकर लगने से मैक्सिमो पलट गई. मैक्सिमो के पलटने से चालक सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे दो बच्चे भी शामिल हैं. घटना शनिवार की शाम तकरीबन 5 बजे की बताई जा रही है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार जेएच05एएस 4056 संख्या की मैक्सिमो गाड़ी सवारी लेकर टाटा से सरायकेला आ रही थी. इसी दौरान नंदीडीह के समीप विपरित दिशा से माल लेकर जा रहे एलपीडी वाहन ने बैल को बचाने के क्रम में मैक्सिमो को टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई. गाड़ी के पलटने से 55 वर्षीय चालक मो. सुल्तान के साथ गाड़ी में सवार 32 वर्षीया अनिता मार्डी एवं उसके दो बच्चे 12 वर्षीया अंजली मार्डी, 8 वर्षीय राम मार्डी एवं 30 वर्षीय गंगा महतो, 45 वर्षीय मुनि तापेय तथा 20 वर्षीय दशरथ मछुआ गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से चिकित्सकों ने चालक मो.सुल्तान एवं मुनि तापेय को एमजीएम रेफर कर दिया. बाकी के घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना में चालक के पैर की हड्डी टूट गई है और महिला के कमर में गंभीर चोट आई है.