Spread the love

मामला हुए नक्सली मुठभेड़ का: चार डिफ्यूज्ड केन बम और 354 जिंदा कारतूस के साथ भारी मात्रा में बरामद हुआ हथियार सामग्री; एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी—

करोड़ के इनामी माओवादी अनल दा फिर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल, सूचना पर दस्ते के खिलाफ चला था ऑपरेशन मुठभेड़, दो माओवादी ढ़ेर…..

 

सरायकेला  (Sanjay) । बीते 2 सितंबर की प्रातः कुचाई थाना क्षेत्र के बारूदा और सरगढ़ा के पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में हुए पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार सामग्री बरामद हुए हैं। जिसमें दो उग्रवादी गिरिडीह की रहने वाली रीला मंझीयाईन और खूंटी जिला के रहने वाले 30 वर्षीय काली मुंडा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इस संबंध में शनिवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी के गांव कोमाय के आसपास ग्राम बारूदा एवं जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के कुख्यात उग्रवादी अनल उर्फ पतिराम मांझी एवं अमित मुंडा का दस्ता लगातार भ्रमणशील है। तथा इस स्थान पर उनकी गतिविधि बराबर रह रही है। इसके लिए एक विशेष उग्रवादी विरोधी अभियान चलाए जाने के लिए टीम का गठन किया गया। विशेष अभियान के दौरान 2 सितंबर की प्रातः 7:00 बजे के आसपास ग्राम कोमाय के पास ग्राम बारूदा एवं सरगढ़ा के पास जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों से अचानक भाकपा माओवादी उग्रवादियों द्वारा पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग किया जाने लगा। जिसमें विशेष अभियान में शामिल पुलिस बलों द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई।

जिसके बाद उग्रवादी अपनी जान बचाकर भागने लगे। इस क्रम में सर्च के दौरान दो उग्रवादियों रीला मझियांइन और काली मुंडा का शव बरामद किया गया। साथ ही भारी मात्रा में हथियार गोली एवं अन्य सामान बरामद किए गए। बताया गया कि इस मुठभेड़ में कई और उग्रवादियों को भी गोली लगी है। जिन्हें उग्रवादी लोग लेकर भाग गए हैं। विशेष अभियान टीम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, कोबरा 209 बटालियन के 2 आईसी अनुज कुमार सिन्हा, जिला पुलिस बल के पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश रजक, दलभंगा ओपी प्रभारी प्रकाश यादव सहित जिला पुलिस बल, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ बटालियन, झारखंड जगुआर, सेट, जेप एवं डीएपी के जवान शामिल रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी चंदन कुमार वत्स, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार एवं गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार मौजूद रहे।

बरामद की गई सामग्री:-
एक एसएलआर राइफल, एक 9mm मैगजीन, 7.62 एमएम एसएलआर की 300 गोली, इंसास की 38 गोली, 9mm पिस्टल की दो गोली, .303 की 14 गोली, एसएलआर का पांच पीस मैगजीन, इंसास का तीन पीस मैगजीन, 9mm पिस्टल का दो पीस मैगजीन, चार डिफ्यूज्ड केन बम, एक रेडियो सेट, एक इंटरसेप्टर, 24-25 पिठु, एक मोबाइल सेट एवं 25 नक्सली वर्दी बरामद किया गया है।

Advertisements

You missed