सरायकेला में नए एसडीपीओ कार्यालय का हुआ उद्घाटन….
सरायकेला Saraikela : सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय में मंगलवार को एसडीपीओ कार्यालय का विधिवत् उद्घाटन किया गया। जानकारी हो इससे पूर्व एसडीपीओ कार्यालय का संचालन जिला समाहरणालय के पुलिस कार्यालय में संचालित होती थी। उद्घाटन समारोह में कोल्हान के डीआईडी अजय लिंडा, जिले के एसपी आनंद प्रकाश, चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर, जमशेदपुर के सीटी एसपी के विजय शंकर, जिले के अभियान एएसपी पुरुषोत्तम कुमार, चक्रधरपुर के एसडीपीओ कपिल चौधरी व सरायकेला के डीएसपी चंदन वत्स समेत जिले के सभी पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी शामिल हुए। इससे पूर्व एएसपी सह सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने विधिवत् पूजा अर्चना कर नए कार्यालय में प्रवेश किए।
Related posts:
