15 मोतियाबिंद रोगियों का हुआ नि:शुल्क मोतियाबिंद
ऑपरेशन……
सरायकेला। आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला खरसावांं एवं पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान कुल 15 मोतियाबिन्द रोगियों की निःशुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया।
19 फरवरी को आनन्द मार्ग स्कूल कांड्रा में निःशुल्क नेत्र जांंच का आयोजन विज़न सेन्टर कांड्रा हुआ था। जिसमेंं 60 लोगों का नेत्र जांच किया गया था। जांच उपरांत 15 लोगों के नेत्र में मोतियाबिंद रोग पाया गया था। इसमें 10 महिला एवं 5 पुरुष थे। अगला निःशुल्क नेत्र जांंच 5 मार्च को रखा गया है। इस निःशुल्क नेत्र जाँच एवं निःशुल्क मोतियाबिन्द ओपेरेशन को सफल बनाने मे पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ निवेदिता ,संस्कृति सिंह, आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के गोपाल बर्मन,भरत बर्मन ,सूर्य प्रकाश, सुनील आनन्द ,भर्तहरि बसन्त रामदेव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
