मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में मैट्रिक के 260 तथा इंटर के 26 छात्र रहे अनुपस्थित. . .
सरायकेला: झारखंड अधिविध परिषद के तत्वाधान जिले में आयोजित किए जा रहे मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा जिले में सोमवार को भी शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने इस अवसर पर बालक मध्य विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में केंद्राधीक्षक हरेकृष्णा महतो से परीक्षा के सफल संचालन की जानकारी ली. बीइईओ ने सभी कमरों का निरीक्षण किया और परीक्षा संचालन संतोष जनक पाया. सोमवार को मैट्रिक के लिए आयोजित विज्ञान की परीक्षा में 13195 परीक्षार्थियों में से 260 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि 12935 परीक्षार्थियों परीक्षा में शामिल हुए. वहीं इंटरमीडिएट के सभी संकाय के लिए आयोजित ऐच्छिक विषय गणित की परीक्षा में 1029 परीक्षार्थी में से 1003 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 26 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.