Spread the love

भाजपा नगर कमेटी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह.  . .

सरायकेला। भाजपा नगर कमेटी सरायकेला के तत्वाधान सदर अस्पताल सरायकेला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 72 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण दरोगा एवं महामंत्री सुमित चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में सरायकेला सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में भाजपा नगर कमेटी ने रक्त की कमी को देखते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान प्रभारी सह नगर महामंत्री सुमित चौधरी और सुदीप महंती ने बताया कि लगातार सरायकेला स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी की सूचना जानकारी मिल रही थी। जिसे कम करने के लिए भाजपा नगर कमेटी ने युवा साथियों के सहयोग से पूर्व की भांति फिर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में काफी संख्या में प्रथम रक्तदाता के साथ-साथ महिलाएं और वरिष्ठ जनों ने भी रक्तदान किया। वार्ड पार्षद जुगल तापे, गौतम नायक एवं कई वार्ड पार्षदों के परिजनों ने भी रक्तदान किया। सरायकेला सहित आसपास के एक सौ से अधिक गांव के इलाज का एक ही मात्र माध्यम है और यहां आपातकालीन स्थिति में भी रक्त की उपलब्धता नगण्य हो गई थी जो की चिंता का विषय था। इस रक्तदान शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, भाजपा नेता रमेश हांसदा, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, पूर्व नगर अध्यक्ष सोहन सिंह, ललन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, रवि सतपति, बब्बन सिंह, कृष्णा राणा, बीजू दत्ता, जॉनी हाजरा, बिसु कवि, सार्थक आचार्य, महिला नगर अध्यक्ष पिंकी मोदक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता दुबे, जिला मंत्री रूपा पति सहित कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से शिव कुमार सिंह, चिंता कुमारी, पूजा कुमारी रजक, पुष्पा मुर्मू, सरिता कुमारी, भोला उरांव, राधेश्याम कुम्हार, रोहित, महेश्वर केसरी और अस्पताल प्रबंधन के पदाधिकारी गण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रथम रक्त दाताओं और महिला रक्त दाता को विशेष रूप से सम्मानित भी भाजपा नगर कमेटी के द्वारा किया गया।

Advertisements

You missed