Spread the love

नौवीं बोर्ड की परीक्षा का हुआ शुभारंभ; शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त रही पहले दिन की परीक्षा  . . .

सरायकेला SANJAY । झारखंड अधिविध परिषद रांची के तत्वाधान मंगलवार से नौवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलेभर में बनाए गए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहले दिन की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी। बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई है। सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने इस अवसर पर बालक मध्य विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद केंद्राधीक्षक हरे कृष्णा महतो के साथ परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सुचारू रूप से परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला रविकांत भकत ने इसे लेकर परीक्षा केंद्र बालक मध्य विद्यालय सरायकेला, नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला, काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला एवं कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला का अनुश्रवण किया। इस दौरान उन्होंने कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय का अनुश्रवण करते हुए परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रही वार्ष्णेय + 2 विद्यालय सीनी की दिव्यांग छात्रा आशा साहू से मिलते हुए परीक्षा संबंधी जानकारी ली। और उसकी हौसला अफजाई की।

Advertisements
Advertisements

You missed