फ्लीटगार्ड कंपनी के समीप खेतों में लगी आग . . .
सरायकेला। कोलाबीरा स्थित फ्लीटगार्ड कंपनी के समीप आसपास के खेतों में बड़े स्तर पर आगजनी की घटना घटी। आगे तेजी से प्रसार को देखते हुए जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देते हुए स्थानीय लोगों के मदद से आग बुझाने के प्रयास में लग गए। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
