
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विधिक
जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय साहेबगंज सरायकेला में विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएलएसए के पैरा लीगल वैलेंटियर सत्यनारायण महतो ने छात्राओं को कानूनी जानकारी देते हुए जागरुक किया।
उन्होने छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम ,सूचना का अधिकार,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098,सुलह समझौता व विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी। दिव्यांग बच्चो को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के बारे मे भी बताया गया। सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की गयी।
उन्होने शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी देते हुए बालिकाओं से उच्च शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। मौके पर डीएलएसए के पीएलवी सत्यनारायण महतो,सुषमा उरावं,राधेश्याम महतो व संजीव कुमार महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।
