Spread the love

नियम विरुद्ध स्कूल फीस वृद्धि करने को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन….

Saraikela। जमशेदपुर अभिभावक संघ द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी प्रबंधन द्वारा अपने स्कूल में फीस समिति का गठन किए बिना ही छात्रों से 10% स्कूल फीस में वृद्धि का आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 में प्रावधान दिए गए हैं कि स्कूल में फीस के लिए फीस समिति का गठन करना अनिवार्य है।

परंतु डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी प्रबंधन द्वारा अपने स्कूल में फीस समिति का गठन किए बिना ही सत्र 2021-22 में स्कूल फीस में 10% की वृद्धि कर दी गई है। संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया है कि अधिनियम के तहत विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की गई है ।

Advertisements

You missed