Spread the love

एसपी के सख्ती से सीमा नहीं लांघ पाया ब्राउन शुगर की नई खेप….

पकड़ी गई 79 पुड़िया के साथ महिला ,गई जेल…

 

  आदित्यपुर एकेे मिश्रा  – सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश की सख्ती के कारण जिले में आने वाली बंगाल के मेदिनीपुर से ब्राउन शुगर की नई खेप नहीं पहुंच पाई। प्राप्त जानकारी एव विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दुर्गा पूजा को देखते हुए ब्राउन शुगर माफियाओं द्वारा नई खेप लाने की तैयारी की गई थी। परंतु सरायकेला खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश के द्वारा जिले में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान लगतार चलाए जाने एव सख्ती से सभी चौक चौराहे चेकिंग होने के कारण ब्राउन शुगर माफियाओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया । वर्तमान समय में आदिपुर मुस्लिम बस्ती के ब्राउन शुगर है हम कहे जाने वाले माफियाओं में आपसी फूट होने की सूचनाएं मिल रही है । आप और आपस में ही एक दूसरे पर पुलिस के साथ मिलीभगत और मुखबिरी के शक किए जा रहे हैं। जो पुलिस प्रशासन के लिए ब्राउन शुगर पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण होगा।
पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने संवादाता को बताया की ब्राउन शुगर को खत्म करना ही हमारी प्राथमिकता है । ब्राउन शुगर पर अंकुश लगाने और करवाई करने के लिए जिले के तमाम पदाधिकारियों को खुली छूट दी गई है । आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच् रोड़ में 79 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ है महिला पकड़ी गई है ।जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। इसकी जानकारी आदित्यपुर थाना प्रभारी द्वारा दिया गया है।महिला पुलिस गश्ती के दौरान महिला पर शक संदेह होने से महिला को रोकने की कोशिश की परंतु महिला ने पुलिस कर्मी को देख भागने लगी। तत्परता दिखाते हुए महिला पुलिस दल बल के साथ महिला को दौड़ा कर धर दबोची। पूछताछ के दौरान महिला का नाम अख्तरी खातून उम्र 21 वर्ष पिता स्व कुर्बान अली बताई है। महिला की तलाशी के क्रम में दाहिने हाथ में सफेद कागज के अन्दर कागज में लिप्टा 79 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद हुई है। जिसकी वजन 05:80 ग्राम है। महिला ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ब्राउन शुगर रखने एवम बेचने के अपराध को स्वीकार किया है.गिरफ्त में आई महिला को न्यायालय अभिरक्षा मे भेज दिया गया है.
गस्ती दल के दौरान पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर राजन कुमार,पु०अ०नि० अखिलेश कुमार,पु०अ०नि० करुणा कुमारी ,पु० अ०नि० प्रेमलता कुमारी,पु०अ०नि० राजु राणा,पु०अ०नि० अरुणकान्त पाण्डेय,आ0/08 जितेन्द्र चौहान,आ0/170 सरवन कुमार ,आदित्यपुर थाना सशस्त्र बल मौजूद थे.वही थाना प्रभारी राजन कुमार ने साफ साफ लफ्जो में कहा कि ब्राउन शुगर एवं अपराध के खिलाफ अभियान जारी रहेंगे।

Advertisements

You missed