Advertisements

ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर झुलसा युवक,
किया गया एमजीएम रेफर…..
सरायकेला Sanjay : बकरी के लिए पत्ता तोड़ने जा रहा युवक ग्यारह हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 9 बजे की बताई जा रही है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना अंतर्गत मुरुप गांव निवासी 29 वर्षीय जगरनाथ गोप सुबह तकरीबन 9 बजे डंडे को कंधा पर लेकर बकरी के लिए पत्ता तोड़ने जा रहा था. इसी दौरान डंडा के गिला होने के कारण ग्यारह हजार वोल्ट वाली हाई टेंशन तार में सट गया। जिससे युवक पूरी तरह से झुलस गया. घटना के बाद परिजनों ने जगरनाथ गोप को सदर अस्पताल सरायकेला लाया। जहां बर्न यूनिट की सुविधा नहीं रहने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया.
