Spread the love

अवैध बालू ढुलाई पर कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने दो

ट्रैक्टरों को किया जप्त…..

सरायकेला। बालू के अवैध खनन और उठाव पर लगातार किरकिरी होने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन विभाग द्वारा सख्ती दिखाई गई है। इसके तहत बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने गम्हरिया इलाके में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से बालू ढो रहे दो ट्रैक्टरों को धर दबोचा।

हालांकि इसी क्रम में मौका देख कर दोनों ट्रैक्टरों के चालक मौके से फरार होने में सफल रहे। वही जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश के बाद दोनों ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए गम्हरिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने बताया कि अवैध खनन और उठाव के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बालू के खनन होने की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इधर विवाह की औचक कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप का नजारा देखा जा रहा है।

Advertisements

You missed