आदिवासी सेंगेल अभियान ने राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को सौंपा पांच सुत्री मांग पत्र….
सरायकेला (संजय मिश्रा) आदिवासी सेंगेल अभियान के सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष धानो सोरेन के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए राष्ट्रपति के नाम सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
जिसके तहत ट्राइबल सेल्फ रूल सिस्टम में सुधार लाने के लिए जनतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों और व्यवहार का समावेश किया जाए, भारत के प्रकृति पूजक आदिवासियों के सरना धर्म कोड को मान्यता देकर जनगणना में शामिल किया जाए,
भारत की एकमात्र संवैधानिक मान्यता प्राप्त बड़ी आदिवासी भाषा संताली भाषा को झारखंड की प्रथम राज्यभाषा का दर्जा दिया जाए, असम और अंडमान में शताब्दियों पूर्व बस गए झारखंडी आदिवासियों को एसटी का दर्जा दिया जाए तथा झारखंड एक मूलतः आदिवासी प्रदेश है इसको लूटने और मिटने से बचाने के लिए सभी संवैधानिक कानूनी प्रावधानों को सकारात्मक रूप से सक्रिय किए जाने की मांग की गई है. मौके पर सेंगेल छात्र मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र टूडू भी मौजूद रहे।