एग्रो क्लिनिक ने किसानों को जैविक खेती करने तथा खेत की
मिट्टी की जांच करने को लेकर किया जागरूक…..
सरायकेला : सदर प्रखंड सरायकेला में मंगलवार को इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रो बिजनेस प्रोफेसनल्स द्वारा चलाए जा रहे एग्रो क्लिनिक के माध्यम से किसानों को जैविक खेती करने एवं मिट्टी की जांच करवाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया.
संस्था के प्रखंड समन्वयक शालू कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर किसान अपने खेत की मिट्टी में आवश्यक तत्व की कमी को जाने बिना ही उर्वरक का इस्तेमाल करते है। जिससे उनको कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होता. इसलिए प्रखंड के किसानों को अपने पैदावार को बढ़ाने के लिए मिट्टी की जांच करवाने के लिए जागरूक किया गया। जिससे मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्व की कमी को दूर किया जा सके। जिससे पैदावार में बढ़ोतरी हो. खेतो में कृत्रिम उर्वरक के प्रयोग से हो रही हानि को समझाते हुए किसानों को जैविक खेती के महत्व को भी बताया गया.
इसके साथ में किसान के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। जिनमे केसीसी,कुसुम योजना जैसे लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. मौके पर संस्था के सहायक समन्वयक अजय नायक,किसान मित्र प्रतिमा महतो के साथ कई किसान मौजूद रहे.