Spread the love

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक. . .

सभी अखाडा समिति प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर निर्धारित रूट एवं समयानुसार जुलुस सम्पन्न करना सुनिश्चित करेंगे: उपायुक्त…

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी रामनवमी पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रामनवमी पर्व मनायें। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले मे 47 लाइसेंसी एवं 31 गैर लाइसेंसी अखाड़ा समिति है। जिनमें कुछ समिति के द्वारा 30 एवं अधिकतम समिति के द्वारा 31 को जुलुस निकली जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या मेंं दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी रामनवमी पूजा के दौरान विभिन्न लाइसेंसी, गैर लाइसेंसी अखाडा समिति द्वारा निकले जाने वाली जुलुस निर्धारित रूट लाइन तथा निर्धारित समयावधि में ही सम्पन्न हो यह सुनिश्चित कराएं। साथ ही किसी भी प्रकार से किसी धर्म या सम्प्रदाय को आहत करने वाले गाना ना बजाए जाए यह सुनिश्चित करें। सभी थाना प्रभारी रात्रि 10 बजे से लेकर प्रातः 6 बजे तक किसी भी प्रकार से लाउडस्पीकर एवं डीजे पर गाना बजाना ना हो यह सुनिश्चित करे। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जुलूस के दौरान संवेदनशील क्षेत्र मे उपस्थित रहने तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को जुलुस के दौरान उपस्थित रह शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत प्रमण्डल सरायकेला एवं आदित्यपुर को जुलुस के समयानुसार विधुत सेवा बाधित रखने, जुलुस समाप्त के पाश्चात्य विधुत सेवा बहाल करने तथा ऐसे क्षेत्र जहां से जुलुस निकल रही है वैसे क्षेत्र में बिजली के खम्भे में लगी तार जो नीचे की तरफ झूल रही है, को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। वही अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को आवश्यकतानुसार जुलुस वाले मार्ग में बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि आगामी पर्व त्यौहार के मद्देजर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष वाहन जाँच अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था संधारण का कार्य पूरी मुस्तैदी एवं तत्परता के साथ करें। उन्होंने निर्देशित किया कि विधि व्यवस्था से सम्बंधित छोटी-बड़ी सभी घटनाओं के बारे जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को अविलम्ब सूचना दें। वही अनुमंडल पदाधिकारी को रामनवमी के मद्देनज़र किसी भी तरीके से विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अखाड़ा संचालकों को जुलुस के साथ जेनेरेटर एवं लाइट की व्यवस्था के साथ जुलुस का विडिओग्राफी करा डेटा समिति में रखने का निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार शेखर ने सभी थाना प्रभारी को सम्बन्धित अखाडा समिति के साथ तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण वातावरण मे पूजा/ जुलुस सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में निकलने वाले जुलुस में पुलिस बल प्रतिनियुक्त करेंगे। संवेदनशील क्षेत्र में सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी के साथ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की शोसल मीडिया पर पैनी निगाह रहेगी। किसी भी प्रकार से किसी धर्म सम्प्रदाय के विरोध टिप्पणी करने या गाना बजाने पर नियम संगत कानूनी करवाई की जाएगी। इस क्रम मे उन्होंने अखाडा समिति सदस्य से कहा कि प्रशासन का सहयोग करे ताकि शांतिपूर्ण वातावरण मे पूजा सम्पन्न कराया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, पुलिस उपाधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला हरविंद्र कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी एवं सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

You missed