Spread the love

परिजनों को दी जाएगी हर संभव सहायता, दोषियों पर होगी

सख्त करवाई ,कोई भी पुलिस/ पदाधिकारी पैसा मांगे या

परेशान करे, मुझे बताएं, एसपी आनंद प्रकाश…..

आदित्यपुर (एके मिश्रा)  सरायकेला खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश द्वारा सरायकेला थाना हाजत में घटित घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश है सभी जिले के थाना प्रभारियों को दिया गया है। संवादाता से घटित घटना क्रम के विषय में बातचीत के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करते हुए बताया कि हाजत मे घटित घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सरायकेला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।

परिजनों को हरसंभव सहायता मदद किया जाएगा । प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हाजत में घटित हुए घटना से पुलिस अधीक्षक काफी दुखी और आहत बातचीत के क्रम में नजर आए । परिजनों को आर्थिक मदद करते हुए हर संभव आगे भी मदद करने का भरोसा दिया है। वहीं आम जनता से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया है कि कोई भी थाने के स्टाफकर्मी ,पुलिसकर्मी, पदाधिकारी ,किसी भी काम के लिए पैसा मांगते हैं, या परेशान करते हैं तो तुरंत इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दें, और थाना प्रभारी से मिले।

अगर थाना प्रभारी द्वारा भी पैसे की मांग की जाती है और परेशान किया जाता है तो तुरंत पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के मोबाइल नंबर 94 3170 6529 पर जानकारी दें तुरंत कार्रवाई की जाएगी। कोई भी पुलिसकर्मी पदाधिकारी कार्यों में लापरवाही करता है और जनता से अच्छा व्यवहार नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां आनंद प्रकाश द्वारा संवाददाता को बातचीत के क्रम में बताया गया और जनता से अपील की गई कि 94317 06529 पर सूचना दें। शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां हजारीबाग

जमशेदपुर : मैईया सम्मान योजना‌ झामुमो के लिए गले की हड्डी बनी क्या ?

जमशेदपुर : जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन…