Spread the love

संत फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल में मना एनुअल पैरंट्स डे; शामिल होकर उपायुक्त ने याद

किए अपने स्कूल के दिन…

सरायकेला। सरायकेला इस्थित संत फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल में पेट्रोन संत फ्रांसिस डि सेल्स के 400वीं डेथ एनिवर्सरी के साथ एनुअल पैरंट्स डे मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अरवा राजकमल सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं समाजसेवी अधिवक्ता जलेश कवि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त आरवा राजकमल ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए अपने स्कूल के दिनों को याद किया। और उन्हें प्रेरित करते हुए सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के साथ शिक्षा और ज्ञान हासिल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति में आज के अनुरूप शिक्षा देना और बच्चों को तैयार करना एक बड़ी चुनौती है। परंतु राष्ट्र और समाज के हित में इस ओर इमानदारी से प्रयास करना भी नितांत आवश्यक है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल फादर अनिल जॉर्ज ने विद्यालय का वार्षिक लेखा-जोखा और उपलब्धि प्रस्तुत किया। मौके पर नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों ने नृत्य और संगीत तथा नाटक के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों के मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के मैट्रिक टॉपर को सम्मानित भी किया गया

Advertisements
Advertisements

You missed