विसंगति प्रभावितों को भी टेट मानदेय का लाभ मिले : कुणाल
दास…
सरायकेला। टेट विसंगति प्रभावित सहायक अध्यापकों की समस्या को लेकर टेट सफल सहायक अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ईचागढ़ से मिला. प्रतिनिधिमण्डल में संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुणाल दास के नेतृत्व में बीइइओ को ज्ञापन सौंपते हुए प्रखण्ड के सभी टेट विसंगति प्रभावित सहायक अध्यापकों को टेट कैटेगरी मानदेय देने की मांग की गई।
मौके पर श्री दास ने कहा कि जिले के कई अन्य प्रखण्डों में विसंगति प्रभावितों को भी टेट कैटेगरी के मानदेय का लाभ दिया जा रहा है। जबकि ईचागढ़ के वैसे शिक्षक टेट के लाभ से वंचित हैं। एक ही जिले में इस प्रकार की भिन्नता कतई न्यायसंगत नहीं है. विभाग को तत्काल यहाँ के भी विसंगति प्रभावित सहायक अध्यापकों को टेट कैटेगरी मानदेय का लाभ दिया जाना चाहिए।
इस पर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र इस समस्या की छानबीन करते हुए जिला कार्यालय से संपर्क कर मामले का निराकरण करेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में प्रकाश कुमार प्रमाणिक, जगदीश प्रमाणिक, महाराज हांसदा, पतित पावन मछुआ, दिनेश चन्द्र उराँव आदि शामिल रहे।