बीडीओ ने प्रखंड के डीलरों संग की बैठक; सरायकेला शहरी क्षेत्र से बैठक में भाग नहीं लेने वाले राशन डीलरों को किया शो कॉज….
सरायकेला (संजय मिश्रा) सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को सरायकेला प्रखंड के राशन डीलरों के साथ बैठक हुई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी डीलर को सजग रहकर और मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर राशन वितरण करने का निर्देश दिया. चूंकि वर्षा कम होने से संभावित सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
ऐसी स्थिति में समय से सभी लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी डीलर के साथ सभी विषयों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य रुप से 6 माह से राशन नहीं लेने वाले लाभुकों , 10 से ज्यादा सदस्य वाले राशन कार्डधारियों , धोती लूंगी साड़ी का वितरण, खाद्यान्न का वितरण, पेट्रोल सब्सिडी योजना में अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ना तथा अन्य विषय शामिल रहे. प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा डीलरों को सख्त चेतावनी दी गई कि किसी भी हाल में राशन वितरण में कोताही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गलती पाए जाने पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी डीलर को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में स्वयं का, परिवार जनों का तथा सभी राशन कार्ड धारियों एवं उनके परिवार जनों के वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक कराने का निर्देश दिया गया. उन्हें निर्देश दिया गया कि इस कार्य में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं।
लोगों को जागरूक करें तथा वोटर कार्ड को आधार संख्या से लिंक करने के लिए अपने बीएलओ से समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि जल्द से जल्द वोटर कार्ड से आधार लिंक का कार्य पूर्ण किया जा सके. बैठक में सरायकेला नगर पंचायत के ज्यादातर डीलर के अनुपस्थित रहने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को शो कॉज जारी किया गया. बैठक में डीलर के अतिरिक्त सहायक गोदाम प्रबंधक एवं प्रखंड के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.