Spread the love

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव पार्वती का हुआ मनोहारी विवाह; बाराती एवं सराती दोनों पक्षों ने किया आनंद. . .

सरायकेला। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सरायकेला के मल्लिक बांध स्थित बाबा चंद्रशेखर महादेव के मंदिर में शनिवार की मध्यरात्रि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के मनोहारी विवाह का आयोजन किया गया। इसे लेकर शनिवार की देर शाम सरायकेला के पुराने बस स्टैंड चौक स्थित बाबा भैरव मंदिर से नंदी पर सवार भगवान शिव की शिव गणों के साथ भव्य बारात निकाली गई। जिसके मल्लिक बांध स्थित बाबा चंद्रशेखर महादेव मंदिर पहुंचने पर परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित गुरुप्रसाद कर एवं पंडित विजय कुमार कर द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव पार्वती विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर भक्तों के बीच मिष्ठान प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी भक्त आनंद में झूमते हुए भगवान शिव पार्वती विवाह की खुशियां मनाई। मौके पर आयोजकों में मुख्य रूप से भोला महंती, पार्थसारथी दास, सुमित महापात्र, दिनेश साहू, आशीष कर, राजू साहू, महेश राणा, सपन कामिला, गणेश प्रमाणिक, मुखी राणा, सूरज प्रमाणिक, विक्रम प्रमाणिक एवं टूलु राणा सहित अन्य भक्त वृंद दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे।

Advertisements

You missed