Spread the love

ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर चाइल्ड यू-डायस मैंडेटरी फील्ड शुरू नहीं करने वाले प्रखंड के 66 विद्यालयों को बीईईओ ने किया शो कॉज. . .

सरायकेला SANJAY । शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर चाइल्ड यू-डायस मैंडेटरी फील्ड किया जा रहा है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिनेश कुमार दंडपात द्वारा बार-बार प्रखंड के विद्यालयों को निर्देश दिए जाने और प्रेरित किए जाने के बावजूद भी प्रखंड के 66 विद्यालयों द्वारा इस कार्य की शुरुआत नहीं की गई है। जिसे लेकर ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर सरायकेला प्रखंड के डाटा समेकन कार्य अधूरा और बाधित हो रहा है। इसे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिनेश कुमार दंडपात ने संबंधित विद्यालयों के लिए आदेश की अवहेलना के साथ-साथ कर्तव्य के प्रति लापरवाही का परिचायक बताया है। साथ ही उक्त सभी संबंधित विद्यालयों से 24 घंटों के भीतर स्पष्ट स्पष्टीकरण की मांग की है।

Advertisements

संबंधित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक को इस संबंध में शो कॉज जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि ससमय स्पष्ट स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आगे की कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारी को सूचित किया जाएगा।

शो कॉज किए जाने वाले प्रखंड के विद्यालयों में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय पीएस, बाल ज्ञान केंद्र गुड़ियाडीह वार्ड नंबर 10, बाल विकास शिक्षा निकेतन, बॉयज मिडिल स्कूल सरायकेला, डीके इंग्लिश मीडियम स्कूल, केएस कॉलेज सरायकेला, केभीपीएसडीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल, मां शारदे बाल ज्ञान केंद्र गुड़ियाडीह वार्ड नंबर 10, एनआर + 2 उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर महालीमुरूप, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कीता, एसटी रेसीडेंशियल हाई स्कूल संजय, अपग्रेडेड पीएस सिंदूरकुली, हाई स्कूल धातकीडीह, सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला, संत फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल, अपग्रेडेड पीएस कासीदा, अपग्रेडेड पीएस सकलाडीह, अपग्रेडेड पीएस टिपिकपानी, प्राइमरी स्कूल हाडुवा, प्राइमरी स्कूल महुलडीहा, अपग्रेडेड एमएस थोलको, अपग्रेडेड पीएस बालीपोसी, अपग्रेडेड पीएस रगरगी

अपग्रेडेड पीएस उलीढीपा, चित्रा मॉडल इंग्लिश स्कूल सीनी, मॉडल स्कूल सीनी, राजकीय बुनियादी स्कूल सीनी, एसई रेलवे इंटर कॉलेज सीनी, सरस्वती शिशु मंदिर, संत जेवियर स्कूल सीनी, अपग्रेडेड पीएस केंदुडीह, अपग्रेडेड पीएस पदमपुर सीनी, अपग्रेडेड बीएफ स्वर्णपुर, भीएस पब्लिक स्कूल सीनी, वार्ष्णेय + 2 उच्च विद्यालय सीनी, हाई स्कूल सीदाडीह, मिडिल स्कूल नूपुंग, प्राइमरी स्कूल बैस्टमसाई, सप्तऋषि सेवा स्कूल, अपग्रेडेड एचएस भद्रुडीह, अपग्रेडेड एमएस जोरडीहा, अपग्रेडेड एमएस मूड़कुम, अपग्रेडेड पीएस छोटा लुपुंग, अपग्रेडेड पीएस सीनी सिदमा, अपग्रेडेड एमएस कुमारडाही, अपग्रेडेड पीएस बलदेवपुर, अपग्रेडेड पीएस कालाझोर, अपग्रेडेड पीएस महताबेड़ा, अपग्रेडेड पीएस पालोबेड़ा, अपग्रेडेड पीएस पोड़ाडीह, अपग्रेडेड पीएस उदयपुर, अपग्रेडेड पीएस ऊपरबेड़ा, प्राइमरी स्कूल जोजो, अपग्रेडेड पीएस नयाडीह, केजीबीभी सरायकेला, केंद्रीय विद्यालय, प्राइमरी स्कूल हेंसा, प्राइमरी स्कूल कीता, प्राइमरी स्कूल संजय, अपग्रेडेड पीएस कूदरसाई, अपग्रेडेड पीएस लाखोडीह, अपग्रेडेड पीएस पदमपुर एवं अपग्रेडेड पीएस सुरताडीह शामिल हैं।

Advertisements

You missed