भाजपा नेता रमेश हांसदा ने मुख्यमंत्री के नाम डीडीसी को ज्ञापन सौंपकर जम्मू कश्मीर में फंसे कोल्हान के 16 मजदूरों की सकुशल घर वापसी की मांग की . . .
सरायकेला SANJAY : भाजपा नेता रमेश हांसदा ने मुख्यमंत्री के नाम उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई को ज्ञापन सौंप कर जम्मू कश्मीर में फंसे कोल्हान के 16 मजदूरों को सकुशल वापस घर लाने की मांग की है। भाजपा नेता रमेश हांसदा के साथ मदद की गुहार लगाने डीसी ऑफिस पहुंचे मजदूरों के परिजनों ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से काम की तलाश में 16 मजदूर जम्मू कश्मीर 15 दिन पहले गए थे जो अब संकट में है। उन्हें वहां पर बंधक बना लिया गया है। उनका मोबाइल छीन लिया गया है ताकि वे किसी से संपर्क ना कर पाए। मजदूरों को एक वक्त का खाना देकर जबरन काम कराया जा रहा है।
कश्मीर में फंसे मजदूरों में राजनगर के कुनाबेड़ा निवासी पात्थर सरदार, रंगलाल महतो, पोटका निवासी जय सिंह व आशीष सिंह समेत अन्य शामिल है। रमेश हांसदा ने बताया कि ये सभी मजदूर काम के लिए जम्मू कश्मीर गए है जहां एक हफ्ता तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। उसके बाद वहां के ठेकेदार ने उन मजदूरों को खाना देना बंद कर दिया और जबरन कम करवा रहा है। रात में सभी को बंद कर दिया जा रहा है। तीन दिन पहले चोरी चुपके राजनगर के कुनाबेड़ा निवासी मजदूर पात्थर सरदार ने अपने रिश्तेदार राधे सरदार को फोन कर बताया कि कोल्हान के 16 मजदूर उनके साथ कैद हो गए हैं। मजदूर पात्थर सरदार ने एक मोबाइल नंबर पर 11000 रुपया मंगवाया ताकि वे वहां से अपने गांव वापस आ सके। इसके बाद अभी तक उन लोगों का कोई पता नहीं चल सका है। बताया गया कि कोल्हान प्रमंडल से जम्मू कश्मीर गए सभी 16 मजदूरों को वहां बंधक बना लिया गया है। डीडीसी से मिलने के लिए मजदूर पात्थर सरदार की पत्नी राधे सरदार, अभिजीत दत्त, माइकल महतो व विशू महतो समेत अन्य पहुंचे थे।