Spread the love

भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने उपायुक्त को ज्ञापन

सौंपकर मुआवजे की मांग की…….

सरायकेला: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने बीते दिनों कोलाबीरा के पास सड़क दुर्घटना में मारे गए तीनों युवकों के आश्रितों को मुआवजे देने की मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त अरवा राजकमल को ज्ञापन सौंपा है.

मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा ने ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 13 फरवरी को कोलाबिरा के पास फ्लिटगार्ड कंपनी के पास सड़क दुर्घटना में मारे गए तीनों युवक जीतराय टुडू,लाल सुरेन और टिंकू बास्के अत्यंत ही गरीब परिवार से थे। जिनकी अभी नई नई शादी हुई थी. तीनों युवक टीजीएस कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. इन युवकों की मौत फ्लिटगार्ड कंपनी द्वारा लगाए गए अवैध गति अवरोधक से टकराने से हुई है।

इसलिए उपायुक्त से यह मांग किया गया है कि कंपनी पर मुकदमा दायर किया जाए। तथा सभी युवकों के परिजनों को आपदा विभाग के तरफ से एक-एक लाख रुपया,सामाजिक सुरक्षा के तहत बीस-बीस हजार रुपए, एक्सीडेंटल जीवन बीमा के तहत उचित मुआवजा के साथ काम कर रहे टीजीएस कंपनी के तरफ से ईएसआई योजना के तहत मृतकों को ईएसआई का लाभ दिया जाए.

Advertisements

You missed