Spread the love

कमिटी का गठन कर विभाग करेगा सहायक अध्यापक

(पारा शिक्षक) के सर्टिफिकेट की जांच…..

सरायकेला: समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों(पारा शिक्षक) के शैक्षणिक प्रमाण पत्रो की जांच के लिए विभाग द्वारा कमिटी का गठन किया जाएगा.इस बाबत राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया है.अपने दिए निर्देश में परियोजना निदेशक ने कहा है कि सहायक अध्यापकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के लिए सभी जिले को कई बार निर्देश दिया गया है

 

लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं की गई है.उन्होंने कहा है कि सहायक अध्यापक सेवाशर्त नियमावली 2022 के अनुसार राज्य भर के सभी प्रशिक्षित सहायक अध्यापक का आकलन परीक्षा लिया जाना है इसके लिए यह आवश्यक है कि परीक्षा से पहले सभी के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच पूरी कर ली जाए.इसलिए सभी जिले में अध्यापकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच के लिए कमिटी का गठन किया गया है जिसमे क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी को अध्यक्ष और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सदस्य बनाया गया है.अब यही कमिटी सहायक अध्यापकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच करेगी.

कमिटी को प्रमाण पत्र के जांच से संबंधित तिथिवार दिया गया है टास्कजिले में गठित की गई कमिटी को सहायक अध्यापकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के लिए शिक्षा परियोजना के तरफ से तिथिवार टास्क दिया गया है जिसके अनुसार- 5 अप्रैल को सभी बीईइओ को अपने बीआरसी में सहायक अध्यापको की शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की सूचि तैयार करना है तथा जांच के लिए राशि का संग्रह करना है. 6अप्रैल से 30 अप्रैल तक क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमिटी सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्रों का संबंधित बोर्ड,परिषद और विश्वविद्यालय में जाकर सत्यता की जांच करेंगे.5 मई को क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी और बीईईओ सहायक अध्यापकों के सत्यापित प्रमाण पत्रों के आधार पर उनकी विवरणी को ईवीवी पोर्टल पर अपलोड करवाएंगे. 10 मई को जिला शिक्षा अधीक्षक सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्रों की सत्यापित सूचि को परियोजना को उपलब्ध कराएंगे एवं इवीवी पोर्टल पर अपलोड भी करवाएंगे.15 मई को सभी सत्यापित सहायक अध्यापकों की सूचि को झारखंड अधिविद परिषद को उपलब्ध कराएंगे.

Advertisements

You missed